
ग्रेटर नोएड में सेक्टर ईटा-2 स्थित मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क को छह लेन में अपग्रेड करने की तैयारी शुरू हो गई है. वर्तमान में यह सड़क चार लेन की है, लेकिन आने वाले समय में बढ़ते ट्रैफिक और बड़े प्रोजेक्ट्स को देखते हुए इसका चौड़ीकरण किया जाएगा. प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसके निर्माण पर लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
यह सड़क 105 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क से जुड़ी है और सीधे सेक्टर कप्पा-2 में विकसित हो रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क तक पहुंच प्रदान करती है. छह लेन बनने से भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही सुगम होगी. यह परियोजना विशेष रूप से जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद करेगी, क्योंकि एयरपोर्ट संचालन शुरू होते ही 130 मीटर रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों का बोझ काफी बढ़ने की संभावना है.
दोनों ओर एकएक लेन जोड़ी जाएगी
योजना के तहत मिग्सन से मकौड़ा गोलचक्कर तक सड़क के दोनों ओर एक-एक अतिरिक्त लेन जोड़ी जाएगी. सीईओ की सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद ही निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के अनुसार, चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी.
5000 से अधिक को मिलेगी नौकरी
मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क लगभग 174 एकड़ में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा और 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस पार्क के तैयार होने से उद्योगों के लिए माल ढुलाई की प्रक्रिया तेज और कम खर्चीली होगी.
इस सड़क चौड़ीकरण परियोजना से न केवल औद्योगिक क्षेत्रों और लॉजिस्टिक पार्क को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. यह अपग्रेडेशन ग्रेटर नोएडा को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और औद्योगिक हब के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.