
यूपी के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के देश विरोधी नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस की तरफ से इस मामले में एक्शन लिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पूर्व का है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की पहचान कर ली है. आरोपी की पहचान अनस के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.
देश विरोधी गतिविधियों पर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद का रहने वाला है. देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की सत्यता और उसके पीछे की मंशा की जांच में जुट गई है. प्रशासन ने साफ किया है कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मामले पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि, एक युवक ने देश विरोधी नारे लगाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. आरोपी को वीडियो के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.