
सरसावा। नकुड विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सरसावा में रक्षाबंधन का पर्व इस बार एक अद्भुत और भावुक दृश्य का गवाह बना। चौथे वर्ष लगातार विधायक मुकेश चौधरी ने स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ यह पर्व मनाकर रिश्तों की डोर को और मजबूत किया। सैकड़ों बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और मंगलकामनाएं दीं।
राखी बांधते समय कई बहनों की आंखें नम थीं, तो विधायक के चेहरे पर आत्मीयता और गर्व झलक रहा था। विधायक ने कहा, “स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाना मेरे जीवन का अनमोल अनुभव है। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे जनता की सेवा के लिए प्रेरित करता है।”
इस मौके पर थाना सरसावा में तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों ने भी विधायक की कलाई पर राखी बांधी। विधायक ने उन्हें बहन के रूप में सम्मान देते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ धागा बांधने का नहीं, बल्कि सुरक्षा, विश्वास और अपनत्व का प्रतीक है।
रक्षाबंधन के इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल पेश की। जहां एक ओर बहनों ने अपने ‘भाई विधायक’ को आशीर्वाद दिया, वहीं विधायक ने भी क्षेत्र की सभी बहनों की रक्षा और सहयोग का वचन दोहराया।
इस भावुक अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सागर चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार, चेयरमैन डॉ. प्रीतम सिंह, भाजपा नेता दशरथ राणा, रविन्द्र कोरी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सरसावा में यह आयोजन सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों की जीवंत तस्वीर बन गया।