Otherबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

Bihar Voter Adhikar Yatra Live: पटना पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी ही देर में गांधी मैदान से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा में पटना जिले के RJD, कांग्रेस, वामदलों के अलावा अन्य जिले के भी कार्यकर्ता शामिल होंगे. दावा है कि लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को देश के लोगों को बताना चाहिए और उनसे माफी भी मांगनी चाहिए कि इस देश में लगभग 100 सरकारों को कांग्रेस पार्टी ने बर्खास्त किया, जे.पी. आंदोलन के तहत देश के सभी बड़े नेताओं को जेल में बंद किया कांग्रेस पार्टी ने. लोकतंत्र का हत्यारा कौन है, यह पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 साल से सरकार चल रही है, पूरे देश में लोकतंत्र स्थापित है, जनता की सरकार है और जनता की भलाई के लिए काम किया जा रहा है.

 

11:56 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा पर क्या बोले यूसुफ पठान?

टीएमसी नेता यूसुफ पठान महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना पहुंचे, उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मैं और ललितेशपति त्रिपाठी यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पर पहुंचे हैं.”

 

11:53 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: ‘बहुत कामयाब रही राहुल गांधी की यात्रा’- अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी की यात्रा पूरे बिहार में बहुत कामयाब रही है. इसका संदेश पूरे देश में गया है और लोग समझ चुके हैं कि वोट को लेकर जो चोरी की जा रही है, यह मतदाताओं से उनका बहुत बड़ा अधिकार छीनने वाली बात है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

 

11:48 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “बिहार ने नई करवट ले ली है. बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद है. जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, जनता सुरक्षित है और देश सुरक्षित है. इसलिए राहुल गांधी ने बिहार और देश के अधिकारों की रक्षा के लिए जो यात्रा निकाली है, आज पूरा बिहार, इंडिया गठबंधन के नेता और देश के युवा उनकी तरफ विश्वास के साथ देख रहे हैं. बिहार के युवा और गरीब पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.”

 

11:42 AM (IST)  •  01 Sep 2025Voter Adhikar Yatra: बिहार में बदलाव होगा- टीएमसी नेता एलपी त्रिपाठी

टीएमसी के पूर्व विधायक एलपी त्रिपाठी वोटर अधिकारी यात्रा में शामिल होने पटना पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया तो बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा नौजवानों में आक्रोश है, गरीबों में आक्रोश है. निश्चित तौर पर इस बार बिहार में बदलाव होगा. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव की लड़ाई में मुझे पूरा भरोसा है कि इंडिया गठबंधन एक तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेगा.

11:19 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: ‘तेजस्वी को चुनौती देता हूं, हिम्मत है तो…’- राजीव रंजन

एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन के मार्च पर जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज आखिरी मौका है. तेजस्वी को चुनौती देता हूं. हिम्मत है तो आज अपने नाम पर महागठबंधन की मोहर लगवा लें कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट हैं. तेजस्वी लगातार खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हरी झंडी नहीं दे रहे हैं.

11:04 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: पटना में कार्यकर्ताओं के हाथों में दिखे पार्टी के झंडे

वोटर अधिकार यात्रा के लिए इंडिया अलायंस के कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर मार्च करते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचने लगे हैं. कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के बैनर और झंडे दिखाई दे रहे हैं. पटना में राजद, कांग्रेस और भाकपा (माले) समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमवाड़ा लगा है.

10:55 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: ‘चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है’- तेजस्वी यादव

‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा. बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा. बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला. हम सभी लोगों के आभारी हैं.”

 

10:52 AM (IST)  •  01 Sep 2025

Voter Adhikar Yatra: ‘बिहार की जनता जवाब देगी’- राहुल-तेजस्वी पर बरसे विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “लोकतंत्र की डकैती करने वाले, जंगलराज के दोनों युवराज (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) का जन्म सोने की चम्मच के साथ हुआ है, जो राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र की धरती है, बिहार की जनता जवाब देगी. बिहारियों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यहां लाकर सम्मानित किया गया है, लोग इसका जवाब देंगे.”
10:07 AM (IST)  •  01 Sep 2025

‘वोट चोरी पूरे देश का मुद्दा बन चुका है’- अजय राय

पटना पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि, “राहुल गांधी ने बिहार में जो मुद्दा उठाया है, वह आज पूरे देश का मुद्दा बन चुका है. राहुल गांधी को सभी लोगों का साथ मिल रहा है क्योंकि राहुल गांधी ने ऐसा मुद्दा उठाया है. गांव-गांव में छोटे-छोटे बच्चे कह रहे हैं कि वोट चोर गद्दी छोड़”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button