दिल्ली के डाबड़ी इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस को अभी तक वारदात के मकसद के बारे में पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में दोनों के एक दूसरे के संपर्क में होने की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को जांच के लिए भेज दिया है।पुलिस युवक व महिला के बीच फोन पर हुई बातचीत और चैट के जरिए हत्या और खुदकुशी के कारणों की तलाश में जुटी है। डाबड़ी के वैशाली इलाके में बृहस्पतिवार रात 23 साल के आशीष ने इसी इलाके में रहने वाली 42 साल की महिला रेणू की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आशीष ने भी अपने घर की छत पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। रेणू के पति का प्रॉपर्टी का काम है। वहीं आशीष 12वीं के बाद परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता मजदूरों की ठेकेदारी करते हैं। दोनों की चार साल पहले जिम में मुलाकात हुई थी।शुक्रवार को डीडीयू अस्पताल में रेणु और आशीष के शव का पोस्टमार्टम किया गया। यहां दोनों के परिवार वालों से घटना की वजह जानने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी दोनों के परिवार वाले पूछताछ की स्थिति में नहीं हैं।लॉक है आशीष का फोन
जांच में पता चला है कि आशीष का फोन लॉक है, जिसे पुलिस खोलने में जुटी है। परिवार वालों ने बताया कि आशीष अकसर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दोस्तों से बातचीत करता था, लेकिन कोई उसके मैसेज न देखे इसके लिए उसने फोन को लॉक कर रखा था।