बरेली के जोगी नवादा और चक महमूद में रविवार को कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवानों की तैनाती कायम है। मंगलवार को थाना बारादरी के नए प्रभारी हिमांशु निगम ने मोहल्ले में जाकर जानकारी जुटाई। नए कांवड़ जत्थे को निकालने से पहले पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है। गलियों के निकास और स्थानीय लोगों से बात कर रजिस्टर बनाया जा रहा है। घुड़सवार पुलिस ने भी इलाके में गश्त की। चक महमूद से पहले पिछले रविवार को जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल हुआ था। सप्ताहभर बाद ही दोबारा बवाल हो गया। रविवार को कांवड़ यात्रा से पहले जुटी भीड़ में शामिल खुराफातियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। सोमवार को चक महमूद से जोगी नवादा तक 80 फीसदी दुकानें बंद रहीं। महिलाएं और बच्चे घरों में कैद रहे। पुरुष सड़क किनारे या चबूतरों पर बैठकर चर्चा करते नजर आए।
सादा कपड़ों में घूमकर ले रहे टोह
चक महमूद से जोगी नवादा तक पुलिस और खुफिया अमले के लोग सक्रिय हैं। कई पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में भीड़ के बीच टोह ले रहे हैं। उच्चाधिकारियों के जरिये माहौल की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।