Rajasthan New Districts: CM अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की स्थापना की, कहा- राजस्थान बनाने जा रहा है एक इतिहास

Rajasthan New Districts: CM अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की स्थापना की, कहा- राजस्थान बनाने जा रहा है एक इतिहास

राजस्थान के जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य के 19 नए जिलों की स्थापना की। नए जिलों के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हिंदू धार्मिक रीति और हवन पूजन के साथ की गई। इस हवन कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने भी भाग लिया। इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मंत्री लालचंद कटारिया, प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, रफीक खान, आलोक बेनीवाल, गंगा देवी बैरवा, कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और कांग्रेस नेता हरसहाय यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।सीएम अशोक गहलोत ने नए जिलों की शिलापट्टिका का अनावरण किया। साथ ही स्थापना दिवस पर नए जिलों की वेबसाइट भी रिमोट का बटन दबाकर लॉन्च की। उसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान आजादी के बाद एक इतिहास बनाने जा रहा है। राजस्थान बना तो 22 रजवाड़े थे। उन्होंने कहा कि 1956 में राज्य का पुनर्गठन हुआ। उस समय जनसंख्या पौने दो करोड़ थी, 26 जिले थे। लगभग 70 सालों में 7 जिले ही बने थे। तीन गुना आबादी बढ़कर सात करोड़ हो गई। एक जिले में ही जिला मुख्यालय तक जाने में लोगों को 250 से 300 किलोमीटर जाना पड़ता था। इसलिए प्रशासनिक दृष्टि से नए जिले बनाए गए। एक साथ में जिस तरह जिले बनाए गए, ये पहली बार हुआ है। आंध्र प्रदेश की बात अलग है। उन्होंने कहा कि ‘जन भावना का हुआ सम्मान, 50 जिलों का हुआ राजस्थान’ हमने 2030 विजन को लेकर ये काम किया है।

सीएम ने कहा कि पहली बार शिक्षा का अधिकार, खाद्य सामग्री, आरटीआई और नरेगा देश में कांग्रेस की सरकार ने लागू किया। सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली यूनिवर्सिटी आयुर्वेद की मैंने बनाई, संस्कृत यूनिवर्सिटी खोली, साढ़े चार साल में 303 कॉलेज हमने खोल दिए। पहले 70 साल में 250 कॉलेज खुले थे। पहले छह विश्वविद्यालय थे, आज 96 विश्वविद्यालय हैं। सीएम ने कहा कि आज हम शिक्षा में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। पहले ढंग के कॉलेज नहीं थे। मेरे बच्चे वैभव गहलोत और सोनिया गहलोत भी पुणे में पढ़े हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने निर्णय लिया कि प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले सभी बच्चों को फ्री रोडवेज बस सुविधा मिलेगी। रीट परीक्षा के दौरान साढ़े 26 लाख से ज्यादा बच्चे थे। रोडवेज बसें कम पड़ गईं, तो प्राइवेट बसें हायर कर लगवाईं।

सीएम गहलोत ने कहा कि पेपर मामले में जुडीशियरी में भी बेईमानी हो रही है। हाईकोर्ट के पेपर आउट हो गए। पहले छिपाते थे, हमारा वो काम नहीं है। जो भी पेपर लीक हुआ, हमने एक्जाम कैंसल किया। जबकि परीक्षा में हमने बच्चों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की, रहने के लिए व्यवस्था की, हमने बसें लगाईं। लेकिन वो तो पीछे हो गया और सिर्फ पेपर आउट का हल्ला हो गया।

आज शाम तक कलेक्टरों की घोषणा हो जाएगी
सीएम ने कहा कि नंबर एक नहीं बने तो नंबर एक वाली श्रेणी के तीन-चार राज्यों में राजस्थान आ जाए, उसकी तो हम कल्पना कर सकते हैं। तमाम जो जिले बने और उसमें लोगों की नौकरियां लगेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज शाम तक नए जिलों में कलेक्टरों की घोषणा हो जाएगी। साथ ही सीएम गहलोत बोले कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अर्ज कर रहा हूं कि आप भी पूरे देश में लोगों की सोशल सिक्योरिटी करें। राजस्थान में मिनिमम 1000 रुपये सोशल सिक्योरिटी हमने कर दी है।

‘लॉ एंड ऑर्डर में आएगा सुधार’
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिले बनने पर लॉ एंड ऑर्डर सुधर जाएगा। एसपी, कलेक्टर आसानी से जिलों में घूम पाएंगे। बाकी होगी कोई मांग तो पूरा करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। मैं अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा। जो कुछ भी फैसले होंगे वो राज्य के हित में होंगे। पूरे प्रदेश वासियों को मुझ पर विश्वास करना चाहिए, क्योंकि मैं जो कहता हूं वह दिल से कहता हूं।

‘मैं मोदी जी की तरह नहीं हूं जो अहम और घमंड में चलूं’
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी कह रही है मोदी जी चेहरा होंगे। राजस्थान में मोदी जी सड़क बनाने आएंगे क्या? तहसील बनाने आएंगे? एसडीएम लगाने क्या मोदी जी यहां पर आएंगे? उनके चेहरे पर इलेक्शन लड़ेंगे? कहां जा रहे हैं लोग, देश कहां जा रहा है? जो सरकार गिरा रहे हैं। डेमोक्रेसी को जिंदा रखो मोदी जी। सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने मोदी जी के मुंह पर मानगढ़ बांसवाड़ा में कहा कि दुनिया में आपका सम्मान होता है, क्योंकि दुनिया जानती है कि आप गांधीजी के देश से आए हो। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की तरह यहां दो बार सैनिकों का शासन नहीं हुआ, इसलिए आपका सम्मान होता है।

सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी विश्व गुरु हैं और मैं कहां प्रथम सेवक राजस्थान का हूं। मैं एक ही मुद्दे पर चुनाव लड़ूंगा, हमने पांच साल में क्या काम किया? सोशल सिक्योरिटी, 25 लाख रुपये का बीमा, हमारी सरकार ने और मैंने गारंटी ली है। 25 लाख तक का बीमा आपका फ्री होगा।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने धापू देवी को कहा कि मेरी इच्छा है, मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं। लेकिन यह मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ता है। मैं राजनीति में हर शब्द सोच समझकर बोलता हूं। ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, ये कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री सिर्फ बीजेपी के या हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री देश का होता है।

‘मैं बचपन से उछल-कूद करने वाला आदमी’
सीएम अशोक गहलोत बोले कि मैं बचपन से ही उछल कूद करने वाला आदमी रहा हूं। फिर मजाकिया अंदाज में बोले कि आप बोर तो नहीं हो रहे। इसके बाद बिड़ला ऑडिटोरियम में हंसी के ठहाके लगने लगे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं माली कम्युनिटी से एकमात्र विधायक हूं और मैं ही मुख्यमंत्री हूं। 36 कौम के लोग मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं, यह कम बात है क्या?

राजस्थान कहां नंबर एक और कहां नंबर दो
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश में कहां-कहां नंबर वन है प्रदेशवासियों को जानकर गर्व होगा। नए हेल्थ सेंटर खोले, राइट टू हेल्थ एक्ट बना दिया, सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी इनमें हम नंबर वन हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दूध के उत्पादन में राजस्थान नंबर वन है। ऊन के उत्पादन में राजस्थान नंबर वन है। सोलर पार्क में नंबर वन है। सीएम ने कहा कि खुशी और गर्व करने की बात है कि आर्थिक विकास में नंबर एक पर आंध्र प्रदेश है और नंबर दो पर राजस्थान है।

‘प्रधानमंत्री अपनी जगह, मुख्यमंत्री अपनी जगह’
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में संघीय ढांचा कहलाता है। प्रधानमंत्री की जगह प्रधानमंत्री है, मुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री है। किसी राज्य का कार्यक्रम होता है तो वहां के मुख्यमंत्री को अवश्य इंवॉल्व करना पड़ता है। बीकानेर में कॉलेज बन रहा है, 60 परसेंट वो दे रहे हैं और 40 परसेंट हम दे रहे हैं। जब मनमोहन सिंह पीएम थे, उस समय जब कॉलेज बनता था, तो भारत सरकार 75 परसेंट और राज्य सरकार 25 परसेंट देती थी। पैसा देने के बाद केंद्र सरकार का कोई मतलब नहीं होता था। यह सारा काम स्टेट का होता था। लेकिन बीकानेर में केंद्र से उन्होंने उद्घाटन किया।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जब संबोधन में हाल ही में मेरा नाम काट दिया। तो मैंने सुबह सात बजे ट्वीट ठोका और पीएमओ ने जवाब दिया कि आपके ऑफिस ने कहा शामिल नहीं होंगे। कोई भूल हो गई। फिर मैंने एक और ट्वीट ठोका और लिखित में बताया कि मैं लाइव जुड़ रहा हूं। आपके यहां से भी लिखित में आया कि सीएम को जोड़ना है, तो उसके बाद जवाब आना बंद हो गए। पूरे देश में उसकी न्यूज बनी।

संजीवनी सोसायटी घपले का किया जिक्र
सीएम गहलोत ने कहा कि संजीवनी सोसाइटी ने घपले कर दिए। एक हजार करोड़ रुपये लोगों के डूब गए। लोग मुझसे मिलने आए, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। जोधपुर में, जयपुर में सब जगह से लोगों ने मुझे बताया। मैंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के गुरु भगवान सिंह जी को कहा कि लोगों को उनके पैसे दिलवा दो। इथोपिया, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने फार्म हाउस खोल रखे हैं। आज मुझे मुझे सिरोही और फलौदी जाना था, लेकिन मेरी पेशी आ गई। गजेंद्र सिंह शेखवात ने मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। उसकी पेशी के कारण मुझे जयपुर में रुकना पड़ गया। मैंने वीसी से पेशी अटैंड की।

सीएम ने कहा कि मैंने लोगों के भले के लिए उनसे पैसा दिलवाने को कहा था, तो मुझ पर मानहानि का केस कर दिया। अगर मेरे जेल जाने से लोगों को पैसा मिलता है तो मुझे खुशी होगी।

‘मैं मोदी जी से बड़ा फकीर हूं’
सीएम ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैं फकीर हूं, मोदी जी मैं आपसे बड़ा फकीर हूं। आज तक जिंदगी में कोई फ्लैट नहीं खरीदा, न कोई प्लॉट खरीदा है। मुझसे बड़ा फकीर कौन होगा? उन्होंने कहा कि केंद्र की सूट-बूट की सरकार है। अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अशोक गहलोत मेरे मित्र हैं और फिर मित्र की ही धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *