मोतिहारी पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। कंटेनर के ड्राइवर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। कंटेनर से जब्त की गई शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को गुप्त सूचना मिली कि बगहा की तरफ से विदेशी शराब की बड़ी खेप छतौनी के रास्ते मुजफ्फरपुर जाने वाली है। उसके बाद छतौनी चौक पर जलंधर और आने जाने वाली गाड़ी की जांच शुरू की गई। इसी बीच एक कंटेनर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। कंटेनर खोलकर देखा तो पैरिस ऑफ प्लास्टर रखा हुआ था। जब उसे हटाया गया तो उसके पीछे छुपाकर विदेशी शराब रखा था। कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया, जब उसकी गिनती की गई तो करीब 11 सौ कार्टून विदेशी शराब रखा हुआ थाछतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि कंटेनर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों जलंधर के रहने वाले हैं, जिसने पूछताछ में कई खुलासा किया है। उससे मिली जानकारी के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पूछताछ में बताया कि जलंधर से शराब की खेप मुजफ्फरपुर के लिए चली थी। इसी बीच छतौनी चौक पर ही पकड़ लिया गया। ड्राइवर ने बताया कि उसे केवल इतना पता था कि मुजफ्फरपुर में इसे ले जाना है। वहां कोई दूसरा व्यक्ति आता और शराब लेकर चला जाता। हालांकि, इस तस्करी के खेल में और कौन-कौन शामिल है, इसकी तलाश की जा रही है।