काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन में जमकर हंगामा हुआ। प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच नोकझोंक के बाद धक्कामुक्की भी हुई। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है।बुधवार को भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा की ओर से कला संकाय के दर्शन एवं धर्म विज्ञान विभाग में वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राएं कुलपति प्रो. शुक्ला को विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने का विरोध कर रहे थे।
महिला सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं के साथ की मारपीट
प्रदर्शन की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची। सुरक्षाकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन समाप्त करने को कहा। छात्र-छात्राओं का कहना था कि जब तक विभागाध्यक्ष उनकी बात नहीं मानेंगे वह प्रदर्शन करते रहेंगे। आरोप है कि छात्र-छात्राओं को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने धक्कामुक्की की और जबरदस्ती उन्हें हटाया गया।महिला सुरक्षाकर्मियों ने लड़कियों के साथ मारपीट की। इसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विभागाध्यक्ष से मुलाकात की और कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी है कि 10 अगस्त का कार्यक्रम अगर रद्द नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।