यूपी विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन शु्क्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने शेर-ओ-शायरी के जरिए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। योगी कुछ वैसे ही अंदाज में नजर आए जैसा अंदाज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में था। प्रधानमंत्री मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। पीएम की तरह सीएम योगी ने भी विपक्ष को जवाब देते हुए कई कविताएं पढ़ीं।1. ‘कमाल है, तुम्हें फिर भी यकीन नहीं’
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि दुष्यंत कुमार ने एक बात कही तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। 2. ‘समरथ को नहीं दोष गोसाईं’
योगी ने आगे कहा कि …और तुलसीदासजी ने भी कहा था कि समरथ को नहीं दोष गोसाईं। ऐसे ही लोगों पर ये बातें ठीक बैठती हैं, क्योंकि जो लोग जनम से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे।
