MCD School: एक के बाद एक बच्चे करने लगे उल्टी, ट्रेन की दुर्गध बनी वजह या खाना बना ‘जहर’; अब ऐसे सामने आएगा सच

MCD School: एक के बाद एक बच्चे करने लगे उल्टी, ट्रेन की दुर्गध बनी वजह या खाना बना ‘जहर’; अब ऐसे सामने आएगा सच

इंद्रपुरी, सी ब्लॉक स्थित दिल्ली नगर निगम के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद पहली पाली की 100 छात्राएं बीमार हो गईं। इसमें से 18 को आरएमएल अस्पताल व नौ को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरएमएल अस्पताल पहुंचीं दो छात्राओं की हालत अधिक खराब होने से उन्हें ऑक्सीजन पर रखना पड़ा। हालांकि, अब सभी छात्राओं की हालत स्थिर हैचिकित्सकों का कहना है कि छात्राओं की सेहत में सुधार हुआ है। अभी बीमारी की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस व स्कूल प्रशासन बगल के रेलवे ट्रैक से गुजरी ट्रेन से उठा दुर्गंध का दावा कर रहा है। जबकि छात्राएं व उनके परिजन खाना खाने के बाद बीमार होने की बात कर रहे हैं। छात्राओं के ब्लड व खाने के सेंपल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उधर, दूसरी पाली के बच्चों की छुट्टी कर दी गई।घटना के बाद में एमसीडी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पूरा वाकया करीब 11 बजे का है। इसी दौरान पुरानी दिल्ली-अलवर रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन गुजरी और उससे तेजी से दुर्गंध फैली। इसके बाद तीसरी मंजिल पर चौथी व पांचवीं के बच्चों को उल्टी होने लगी। करीब 100 बच्चों ने इस तरह की परेशानी होने की शिकायत की। इनमें से 24 बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी। इनको स्कूल प्रबंधन ने आरएमएल व आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दोपहर बाद तीन बच्चों को परिजन खुद आरएमएल लेकर पहुंचे। निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अपने स्तर से भी जांच करेंगे कि यह घटना किस वजह से हुई।उधर, पुलिस ने इस मामले में बताया कि उन्हें इंद्रपुरी स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय के कुछ छात्रों के बीमार पड़ने और उल्टी होने की सूचना मिली थी। पश्चिमी दिल्ली पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने कहा कि बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। सभी छात्र अब ठीक महसूस कर रहे हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, गैस की गंध कुछ कक्षाओं में फैल गई, जिससे बच्चों को अपनी तबीयत खराब लगने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन सभी कक्षाएं खाली करा दी गई हैं। वीर ने कहा कि गंध के स्रोत का पता लगाने के लिए परिसर की आगे की जांच की जा रही है। पास में एक रेलवे ट्रैक है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गंध कहां से आ रही थी।प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग का मामला
आरएमएल अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि प्राथमिक स्तर की जांच में यह फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है। जांच के लिए बच्चों के ब्लड और फूड सैंपल लिए गए हैं। वहीं अस्पताल में आए बच्चों ने भी बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। दिक्कत केवल स्कूल के तीसरे मंजिल पर पढ़ रहे चौथी और पांचवीं के छात्राओं को हुई है। खाने में राजमा-चावल दिया गया था। खाना खाने कुछ देर बाद ही दिक्कत शुरू हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *