सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत चन्द्रायण पंचायत निवासी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत झा की 101 वर्षीय माताजी आरती देवी का विगत कुछ दिनों पहले निधन हो गया था।
सूचना मिलने पर स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंच कर परिवारों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।सांसद ने कहा स्व आरती देवी धर्मपरायण के साथ साथ अच्छी समाज सेविका थी। हमेशा गरीबों की मदद में तत्पर रहती थी।उनके निधन से सम्पूर्ण समाज मर्माहत है। समाज में हमेशा माताजी की कमी खलेगी।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष को धैर्य धारण करने की सांत्वना दी।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,रेवती रमन सिंह,सुनील सिंह,प्रमुख शमीम अख्तर,ललन यादव,रघुनन्दन सिंह,शैलेन्द्र शेखर,डॉ लुत्फुल्लाह,सुनील यादव,डिंपल यादव,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू सहित अन्य मौजूद थे।