Independence Day 2023: शाहजहांपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, बदायूं-पीलीभीत में शान से लहराया तिरंगा

Independence Day 2023: शाहजहांपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, बदायूं-पीलीभीत में शान से लहराया तिरंगा

शाहजहांपुर जिले भर में आजादी का जश्न हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम ने ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न संस्थाओं, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें देश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।

कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सीडीओ डॉ. एसके सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा आदि ने गांधी भवन में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

कलेक्ट्रेट में हुई गोष्ठी में डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल ओढ़ाकर एवं नारियल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। पुलिस लाइन में परेड निकाली गई तथा पौधरोपण किया गया। नायक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में क्रासकंट्री रेस हुई। जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा गांधी भवन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जनपद न्यायालय में झंडारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उच्च  न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देश पर विशेष मेगा पौधरोपण अभियान महोत्सव का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु देव शर्मा के नेतृत्व में किया गया। 

स्कूल व कॉलेजों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेजों में झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जीआईसी में प्रधानाचार्य अनिल कुमार, देवी प्रसाद स्कूल में प्रबंधक केशव चंद्र मिश्र, एसपी कॉलेज में प्रधानाचार्य संजय कपूर, सुदामा प्रसाद स्कूल में अध्यक्ष संतोष पांडेय, ऑल सेंट्स स्कूल में प्रबंधक सचिन बाथम, लीड कॉन्वेंट में प्रबंधक मोहम्मद जमाल व प्रधानाचार्य तराना जमाल ने झंडारोहण किया।

एसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. आरके आजाद, जीएफ कॉलेज में प्राचार्य मोहम्मद तारिक, आर्य महिला डिग्री कॉलेज में प्राचार्या सुनीता जैसल ने झंडारोहण किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने ए वतन ए वतन, तेरा जलवा जलवा, होली खेली मसाने में, हम लाये हैं तूफान से कस्ती निकाल आदि देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।

देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनमें नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इसी तरह से अन्य विद्यालयों में भी झंडारोहण हुआ।

पीलीभीत में रही धूम

पीलीभीत में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के दौरान राज्य मंत्री संजय गंगवार ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान डीएम व एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा राज्य मंत्री ने देश की एकता व अखंडता की भी शपथ दिलाई। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के बाद डीएम ने छात्राओं को पुरस्कार भी बांटे।

बदायूं में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण 

बदायूं जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट समेत शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। सबसे पहले कलेक्ट्रेट में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। उसके बाद राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और पौधरोपण भी किया गया।

साथ ही कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और सेना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट से तिरंगा रैली को राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *