👉 12 में से ग्यारह सभासदों रहे नदारद
अबेहटा (सहारनपुर)
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरपर्सन रेशमा नईम ने ध्वजारोहण कर आजादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी ।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम अहमद ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि वीर जवानों के बलिदान के बाद हमें यह आजादी मिली है। उनके बताएं रास्तों पर चलाना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चेयरपर्सन रेशमा नईम व अधिशासी अधिकारी ने नगर के पत्रकारों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लेखा लिपिक देवेंद्र त्यागी, राकेश कुमार, मरगुब अंसारी, अब्दुल जब्बार, शाहिद अहमद, विशाल कुमार, आदि मौजूद रहे।
खास बात यह है कि इस मौके पर
नगर पंचायत के विपक्ष के भाजपा, सपा, बसपा व निर्दलीय सहित 12 में से 11 सभासदों ने ध्वजारोहण में भाग नहीं लिया।