सहारनपुर : नगर निगम के पार्षद मंसूर बदर और उनकी टीम ने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ध्वजारोहण किया नगर निगम सहारनपुर,मिगलानी बिल्डिंग पुलिया के पास,प्राथमिक पाठशाला खाकरोबन,प्राथमिक पाठशाला शिव पुरी,लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल,रांघडो का पुल आंगनवाड़ी स्कूल,गणपत सराय नीमतला व पुल कंबो आदि स्थानों पर पार्षद मंसूर बदर ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर ने कहा की आज स्वतंत्रता दिवस पर हमे उन वीरों को नमन करने का दिन हैं जिनकी शहादत से हमे ये दिन नसीब हुआ आजादी से पहले ना कोई हिंदू था ना मुस्लिम ना सिख सब भारतीय थे आज हम हिंदू.मुस्लिम में बंट गए हैं जो गलत हैं,मंसूर ने आजादी में मदरसों जी३उलेमाओ के योगदान को विस्तार से बताया मंसूर ने बतायबकी 30 मई 1866 में दारूल उलूम बना,जिसके पहले छात्र महमूद उल हसन रहे जिन्हे शेखुल हिंद की उपाधि भी मिली,उन्होंने ही रेशमी रुमाल की तहरीक चलाई हजारों उलेमाओं ने शहादत पाई,भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद बोस,खान अब्दुल गफ्फार खान ने शहादत देकर मुल्क आजाद करवाया मंसूर ने शेर के माध्यम से हिन्दू मुस्लिम एकता पर जोर देते हुए कहा…
हर दम आपस का झगड़ा, मैं भी सोचूं,तू भी सोच…
कल क्या होगा शहर का नक्शा, मै भी सोचूं तू भी सोच।।
एक खुदा के हम बंदे,एक आदम की हम ओलाद।
तेरा मेरा खून का रिश्ता मैं भी सोचूं तू भी सोच।।
मंसूर ने बच्चो को पढ़ने/साफ सफाई के बारे में भी कहा,पार्षद सईद सिद्दीकी, गुलजेब खान ने भी नजम के माध्यम से अपनी बात रखी,इस मौके पर पार्षद नितिन,जफर अंसारी,आसिफ अंसारी,इजहार मंसूरी,समीर अंसारी सहित निगम के अधिकारी,उस्मान,अविनाश शर्मा,जावेद,प्रधानाध्यापिका नय्यर बदर, संदीपा,अल्पना सैनी,फरजाना, रिहाना, नासिर जमाल,शीबा, मुकरम जुबैरी,सलमान ज़ुबैरी,नफीस जुबैरी,उस्मान जुबैरी,नय्यर ज़ुबैरी,हादी जुबैरी,अनीस ज़ुबैरी, लईक लीडर, खुरम बाजी,इरशाद घावरी,अरशद ज़ुबैरी, बहार जुबैरी,सुहेल अंसारी,नय्यर,शाह हारून,वसीम बहार,हकीम जी,काशिफ खान,सुहेल,मुखिया रशीद,तंजीम बक्शी,सोनू जैदी,इमरान मंत्री,बिलाल अंसारी,सय्यद इरफान, अबुबकर,सहित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे!!ll
