सहारनपुर: तीतरो ब्राइट होम इंटरनेशनल स्कूल तीतरों में मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया स्कूल प्रबंधक अहमद खान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया – इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक व रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए – बच्चो ने देशभक्ति के अनेको प्रोग्राम प्रस्तुत किये-इसके उपरांत कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया – कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक अहमद खान- मैनेजर जुनेद खान-प्रधानाचार्य मनसा- उर – रहमान-अध्यापक गौरव राणा- हिमांशु शर्मा- बिलाल- प्रीति चावला- नुजहत- सुमन शर्मा मौजूद रहे..!!
वही नगर पंचायत तीतरों और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल मे चेयरमैन तैमूर खान ने ध्वजारोहण किया – इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व रंगा रंग और देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए-इसके उपरांत कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!!ll
