सहारनपुर:- आज पूरा देश स्वंतत्रता दिवस के रूप में 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है, वही शहीदों के बलिदानों को याद कर उन्हें नमन किया जा रहा है, यही जोश और जज़्बा छोटे छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रहा है, 04 साल की बच्ची सिया आईपीएस का सपना अभी से संजोय बैठी है, कारण है पुलिस महकमें में सिया के माता पिता देश की सेवा कर रहें है, जनपद सहारनपुर में दोनों की पोस्टिंग है, सिया हर फ़ेस्टिवल पर पुलिस वर्दी पहनकर सभी को चौका देती है, छोटी सी बच्ची के देश प्रेम और जज़्बे के आगे ज़िला सहारनपुर के पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा भी दंग रह गये, आज स्वंतत्रता दिवस की बधाई देने लिटिल आईपीएस पुलिस कप्तान के बंगले पर पहुँची जहां लिटिल ने आइपीएस विपिन ताड़ा को स्वंतत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, पुलिस वर्दी में प्यारी बच्ची को मिल पुलिस कप्तान ने भी खूब प्यार व दुलार दिखाया और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, मिली जानकारी के अनुसार लिटिल आईपीएस सहारनपुर में तैनात सतीश कुमार व सन्ध्या उपाध्याय की प्यारी बेटी है, बच्चे से जब एसएसपी ने पूछा-क्या बनोगे बेटा? उसने बताया कि वह पुलिस सिंघम की तरह आईपीएस बनना चाहती है, एसएसपी से वह तोतली भाषा में बोली कि आईपीएस बनकर वह देश की सेवा करेगी, लड़कियों की रक्षा करेगी, लिटिल आईपीएस सिया एसएसपी विपिन ताड़ा से मिलकर बहुत खुश नजर आयी!!
