सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
अंग्रेजी एवं ईसाई नववर्ष को लेकर जिले के पर्यटन स्थल एवं विभिन्न पार्कों को की साफ-सफाई कर विशेष तैयारी की गई है। जिले में धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थल पर लोग नव वर्ष के अवसर पर काफी संख्या में पहुंचते हैं। इस अवसर पर जयप्रकाश उद्यान में साफ सफाई एवं रंग रोगन कर आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।जयप्रकाश उद्यान के रखरखाव कर रहे वन विभाग के कर्मचारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जयप्रकाश उद्यान में नियमित रूप से साफ सफाई कर विशेष रुप से सजाया गया है। जहां घूमने आने वाले लोगों को स्वस्थ मनोरंजन का ख्याल रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस उद्यान में आने वाले लोगों के लिए टिकट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस उद्यान में आने वाले लोगों के लिए ₹20 एवं बच्चों के लिए ₹10 का टिकट रखा गया है। वही सुबह में मानसिक रूप से स्वास्थ्य लाभ के लिए सुबह में नियमित रूप से सैर करने वाले लोगों को ₹80 मासिक शुल्क रखा गया है।उन्होंने बताया कि इस पार्क में बच्चों के झूलो एवं मनोरंजन के अन्य साधन की व्यवस्था है। वही पार्क में टहलने एवं घूमने तथा समय बिताने के लिए पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ इस उद्यान में बत्तख पालने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए झील भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस उद्यान की साफ सफाई के लिए विभिन्न सेक्टर में बांटकर सफाई कर्मियों को लगाया गया है। वहीं वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा इसकी विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।उन्होंने बताया कि शहर की कमिश्नरी स्थित संजय पार्क को भी वन विभाग के जिम्मे सौंपने के लिए पत्राचार किया गया है।वही आने वाले दिनों में वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा यहां भी सुंदर व्यवस्था किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस उद्यान में आने वाले लोगों को कोरोनावायरस का पालन करने की अपील की गई है।वहीं वन विभाग के द्वारा लोगों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।