सहारनपुर:: एसएसपी विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में रविवार को थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध वाहन कटान करने वालो पर एक बड़ी कार्यवाही की शुरुआत करते हुए ढोलीखाल निवासी हारून उर्फ मीम के यहां छापेमारी करते हुए एक युवक शाहरुख पुत्र राहत निवासी चरवाबाजदारन को गिरफ्तार करते हुए एक टेम्पू से वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं। जबकि गिरफ्तार युवक शारूख ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मीम उर्फ हारून कबाड़ी द्वारा पुलिस से छुपकर जगह जगह चोरी की गाड़ियों का कटान करता हैं। पुलिस ने युवकों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया हैं। जबकि फरार युवक मीम उर्फ हारून की तलाश जारी हैं। थाना कुतुबशेर प्रभारी की कार्यवाही से अवैध वाहन कटान से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्र सैन सैनी ने कहा हैं क्षेत्र में कोई भी अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा अवेध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।