सावधान: आपकी स्मार्टवॉट के नीचे हैं टॉयलेट से ज्यादा बैक्टीरिया, नई रिसर्च ने किया हैरान

सावधान: आपकी स्मार्टवॉट के नीचे हैं टॉयलेट से ज्यादा बैक्टीरिया, नई रिसर्च ने किया हैरान

स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्टवॉच एक प्रमुख गैजेट हो गया है। बाजार में अब 1,000 रुपये तक की कीमत में भी स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। एक अनुमान के मुताबिक आज जिसके पास स्मार्टफोन है और उसके पास स्मार्टवॉच भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी स्मार्टवॉच का ब्रेसलेट या स्ट्रैप या बैंड किसी टॉयलेट सीट से भी अधिक गंदा है। इसका खुलासा एक नई रिसर्च रिपोर्ट में हुआ है।फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी (FAU) की ओर से की गई स्टडी में यह दावा किया गया है कि लोगों के फोन तो गंदे रहते ही हैं और गंभीर समस्या स्मार्टवॉच की गंदगी को लेकर सामने आई है। इस रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक, रबर, कपड़ा, चमड़ा, सोने और चांदी के स्मार्टवॉच स्ट्रैप के नीचे सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनप रहे हैं। इस रिसर्च के दौरान कई बड़े ब्रांड की स्मार्टवॉच के स्ट्रैप को शामिल किया गया था।रिसर्च में शामिल करीब 85 फीसदी स्ट्रैप Staphylococcus spp बैक्टीरिया मिला, जो इन्फेक्शन फैलाने के लिए जिम्मेदार है। वहीं 60 पर्सेंट में E. coli बैक्टीरिया और 30 पर्सेंट में बेहद खतरनाक Pseudomonas spp बैक्टीरिया मिला है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जिम या पार्क में वर्कआउट के कोई भी अपनी स्मार्टवॉच को सैनेटाइज नहीं करता है। ये बैक्टीरिया सेप्सिस और निमोनिया जैसी बीमारियां दे सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक किसी भी मैटेरियल से बने स्ट्रैप सुरक्षित नहीं हैं। यदि आप इनकी साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं और सैनेटाइज नहीं करते हैं तो इतना समझ लें कि आप बीमारियों को अपनी कलाई पर लेकर घूम रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *