फूलपुर स्थित नागा बाबा सरोवर घाट पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा की।

फूलपुर स्थित नागा बाबा सरोवर घाट पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा की।

AZAMGARH/ फूलपुर स्थित नागा बाबा सरोवर घाट पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा की। यहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजेश मोदनवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में मां हीराबेन मोदी ने राष्ट्र को एक कोहिनूर हीरा दिया जिसकी चमक आज सारी दुनिया को दिखाई दे रही है। मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि से” का मूल मंत्र दिया और उसी मूल मंत्र को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ वैश्विक पटल पर दिखाई पड़ रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष फूलपुर भानु चौहान के नेतृत्व में किया गया श्रद्धांजलि सभा में रहे शामिल शेख गुलजार ,राजेश मोदनवाल , दीपक मोदनवाल ,अजय गुप्ता, अमित अग्रहरि ,सुमित अग्रहरि ,ओमकार नाथ गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजय गुप्ता ,सुनील जायसवाल उर्फ काली ,शैलेंद्र प्रजापति अखिलेश सोनकर, सुरेश सोनकर, राजू प्रजापति, राजन मौर्य ,चिट्टूर उर्फ राजेश मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *