भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव शुरूनानौता। श्री दिगंबर जैन गुरुतीर्थ निर्मलायतन भवन पर बुधवार 23 अगस्त को 1008 भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को सरनीमल जैन मंदिर रामपुर से चैतन्य चमत्कारी चिंतामणि पारसनाथ भगवान की प्रतिमा को बैंडबाजाें के साथ निर्मलायतन भवन लाया गया। निर्मलायतन भवन पर आचार्य 108 नयन सागर जी महाराज ने तीर्थंकर प्रभु पारसनाथ भगवान की अगुवाई और अभिनंदन किया। तत्पश्चात श्रीजी की प्रतिमा को पांडुशिला पर विराजमान कर उनका अभिषेक किया गया।
महोत्सव में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे मंगलाष्टक क्रिया, जिन अभिषेक, 45 मिनट की अखंड महाशक्ति धारा, अतिशयकारी पारसनाथ पूजन, विशेष मंगल प्रवचन एवं 23 किलो के तीन मुख्य लड्डू समर्पण का आयोजन बड़ी भव्यता से किया जाएगा।
