Saharanpur News: श्रीजी की प्रतिमा को किया पांडुशिला पर विराजमान

Saharanpur News: श्रीजी की प्रतिमा को किया पांडुशिला पर विराजमान

भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव शुरूनानौता। श्री दिगंबर जैन गुरुतीर्थ निर्मलायतन भवन पर बुधवार 23 अगस्त को 1008 भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को सरनीमल जैन मंदिर रामपुर से चैतन्य चमत्कारी चिंतामणि पारसनाथ भगवान की प्रतिमा को बैंडबाजाें के साथ निर्मलायतन भवन लाया गया। निर्मलायतन भवन पर आचार्य 108 नयन सागर जी महाराज ने तीर्थंकर प्रभु पारसनाथ भगवान की अगुवाई और अभिनंदन किया। तत्पश्चात श्रीजी की प्रतिमा को पांडुशिला पर विराजमान कर उनका अभिषेक किया गया।
महोत्सव में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे मंगलाष्टक क्रिया, जिन अभिषेक, 45 मिनट की अखंड महाशक्ति धारा, अतिशयकारी पारसनाथ पूजन, विशेष मंगल प्रवचन एवं 23 किलो के तीन मुख्य लड्डू समर्पण का आयोजन बड़ी भव्यता से किया जाएगा।

कार्यक्रम में 23 अगस्त को 108 परिवारों द्वारा 108 लड्डू चढ़ाने का सुनहरा अवसर भक्त भजनों को दिया जाएगा। विजेंद्र कुमार जैन बड़ौत परिवार द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम में भोज की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम को भव्यता का स्वरूप देने के लिए निर्मलायतन भवन को फूल मालाओं से सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *