संवाद न्यूज एजेंसी सहारनपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार कौशल ने बताया कि 28 52अगस्त को समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के देयों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण होगा।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई एवं उद्योग विभाग के एक अप्रैल 2018 से अब तक सेवानिवृत्त हुए ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनका कोई देय और भुगतान लम्बित है वे संबंधित प्रपत्रों सहित उपस्थित होकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।