सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के हालिया एक बयान पर हंगामा मचा है। आरोप है कि मीडिया से बातचीत में ओपी राजभर ने सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की है। इसी को लेकर वाराणसी में सपा के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। उन्होंने गुरुवार को महंत राजूदास एवं ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। जिला मुख्यालय पहुंचे सपा नेताओं ने अपर नगर मजिस्ट्रेट ( द्वितीय) अशोक यादव को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आए दिन विवादास्पद बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विगत दिनों टीवी चैनल पर साक्षात्कार में जातिसूचक अभद्र टिप्पणी से यादव समाज एवं राजभर समाज के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों मे भारी आक्रोश है।
बिगड़ते हुए बोल स्वस्थ राजनीति के लिए ठीक नहीं
सपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठ सकते। दूसरी ओर आरएसएस के इशारे पर महंत राजूदास ने भी अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी की। इससे भारी रोष व्याप्त है। कैंट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव एवं राजू यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और महंत राजूदास के अभद्र टिप्पणी से हम लोग दुखी हैं। ऐसे बिगड़ते हुए बोल स्वस्थ राजनीति के लिए ठीक नहीं है।दोनों पर मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। विष्णु शर्मा ने कहा कि महंत राजूदास एवं ओमप्रकाश राजभर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष उपस्थित होकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर सपाई जनांदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता लालू यादव,पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव, आनंद प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ नेता चुनमुन सिंह आदि मौजूद रहे।