G-20 Summit: हिंडन एयरपोर्ट के आसपास घरों के खिड़की-रोशनदान बंद; विदेशी मेहमानों को हिंडन नदी नहीं दिखेगा नाला

G-20 Summit: हिंडन एयरपोर्ट के आसपास घरों के खिड़की-रोशनदान बंद; विदेशी मेहमानों को हिंडन नदी नहीं दिखेगा नाला

जी20 बैठक को लेकर जीडीए और एयरपोर्ट प्रबंधक ने एयरपोर्ट की ओर कुटी गांव के मकानों की खुलने वाली खिड़की और रोशनदान को बंद करा दिया गया है, जबकि कुछ घरों के ओपन एरिया को बंद करने में सक्षम नहीं होने की रिपोर्ट लगाई गई है। जीडीए अधिकारियों की ओर से तीन दिन पहले आठ भवन स्वामियों को नोटिस दिए गए थे।

एयरपोर्ट पर उतरेंगे विदेशी मेहमान
आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाली जी20 बैठक में देश विदेश से प्रतिनिधि मंडल प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली के अलावा हिंडन एयरपोर्ट पर भी विदेशी मेहमानों के विमान उतरेंगे। यहां से मेहमान वाया एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली जाएंगे।

एलिवेटेड से गुजरते हुए मेहमान हिंडन नहीं देखेंगे जलकुंभी
एलिवेटेड रोड से गुजरते हुए दिल्ली जी20 समिट में शामिल होने के लिए जाने वाले विदेशी मेहमानों को हिंडन नदी नहीं बल्कि जलकुंभी और गंदगी के दर्शन होंगे, जबकि रेलवे पुल और हिंडन बैराज के पास हिंडन नदी बड़े नाले के रूप में नजर आएगी। वहीं नालों को रोकने के लिए 1904 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हिंडन नदी गंदी बनी हुई है। अभी भी पानी में जहरीले तत्वों की मात्रा अधिक होने के कारण हिंडन ई श्रेणी की नदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *