हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बड़ा एलान किया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ग्रुप ए और बी कैटेगिरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में भी आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को पदोन्नति में 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
