Saharanpur News: लड़की को फोन पर परेशान करने के चलते हुई छात्र अजय की हत्या

Saharanpur News: लड़की को फोन पर परेशान करने के चलते हुई छात्र अजय की हत्या

मुख्य आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ अजय को बेरहमी से पीटा था                                                                                                                मारपीट में इस्तेमाल किए डंडे और बांस बरामद
– नकुड़ पुलिस ने अजय हत्याकांड का किया खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी
नकुड़/सहारनपुर। गांव सहसपुर जट निवासी बारहवीं के छात्र अजय कुमार की हत्या लड़की को फोन कर परेशान करने के चलते की गई है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपियों ने छात्र की बेरहमी से डंडों से पीट-पीट कर हत्या की थी।
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात सागर जैन ने हत्याकांड के खुलासे की जानकारी दी। गांव सहसपुर जट निवासी बारहवीं के छात्र अजय कुमार पुत्र विनाेद कुमार शनिवार को अचेत अवस्था में मिला था, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी।

एसपी देहात ने बताया इस संबंध में नानूवाला निवासी अजय पुत्र विरेंद्र और विशाल पुत्र अशोक गिरफ्तार किए गए। आरोपी अजय पुत्र विरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि छात्र अजय कुमार पुत्र विनोद कई महीनों से उसकी भतीजी को फोन करके परेशान कर रहा था। उसने कई बार इस बाबत अजय को समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी ने बताया कि शनिवार की शाम को अजय अपने गांव निवासी दोस्त शोएब के साथ उसकी बाइक पर नकुड़ आया तो वह दोनों को बहाने से उन्हीं की बाइक पर बैठकर सरसावा रोड स्थित गांव साल्हापुर के निकट एक बाग में ले गया।
इसी दौरान पीछे-पीछे उसके दोस्त विशाल पुत्र अशोक निवासी नानूवाला, सूरज पुत्र रणवीर व शेखर पुत्र विजेंद्र निवासी गांव बाधी तथा तनवीर सैनी पुत्र नामालूम निवासी गांव भूरीबांस भी आ गए। वहां उसने अजय का फोन चेक किया तो उसमें उसकी भतीजी का नंबर कई बार डायल किया हुआ पाया गया। इसके बाद उसने फोन को फार्मेट मार दिया। अजय ने इसका विरोध किया तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजय की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस दौरान आरोपियों ने अजय के दोस्त शोएब को जान से मारने की धमकी देकर दूर खड़ा कर दिया। बताया जब तक अजय अधमरा नहीं हो गया तब तक वह पांचों मिलकर उसकी पिटाई करते रहे। इसके बाद पांचों ने मिलकर बाग में ही कोल्ड ड्रिंक व चिप्स आदि खाए और अजय को मूर्छित हालत में छोड़कर भाग गए। इसके बाद शोएब, अजय को गंभीर हालत में किसी तरह बाइक पर लेकर गांव के लिए चल दिया, लेकिन गांव रामगढ़ के पास स्थित बिजलीघर के पास घायल अजय बाइक से नीचे गिर गया। उसके बाद शोएब ने सूचना परिजनों को दी।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चश्मदीद गवाह शोएब को साथ लेकर पुलिस ने घटनास्थल से करीब दस टूटे हुए बांस व पेड़ के डंडे, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल, सिगरेट व चिप्स के खाली पैकेट बरामद किए है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय पुत्र विरेंद्र व विशाल पुत्र अशोक निवासी गांव नानूवाला को जेल भेज दिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *