तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजामनकदी और जेवरात लूटकर बदमाश फरार
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। महानगर के शक्तिनगर में बदमाशों ने एक कारोबारी के परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की। बदमाशों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शक्तिनगर निवासी विराट शर्मा सीसीटीवी कैमरों के कारोबारी हैं। सोमवार की रात वह अपने कमरे में सोए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी मंजू शर्मा, पुत्री अदिति और श्रुति अलग कमरे में सोई थी। रात में करीब ढाई बजे छत के रास्ते तीन बदमाश उनके घर के अंदर घुस गए। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी और बेटियों को तमंचे से आतंकित करते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश कारोबारी की पत्नी को लेकर कमरे में रखी अलमारी के पास पहुंचे। बदमाशों ने अलमारी खुलवाकर 25 हजार की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे। करीब आधा घंटा लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी का पूरा सिस्टम बंद कर दिया, लेकिन दो बदमाशों की तस्वीर फिर भी फुटेज में कैद हो गई। इसके बाद कारोबारी की पत्नी ने विराट को जगाया और डायल-112 सूचना दी।
——
दहशत में कारोबारी का परिवार, पत्नी की हालत बिगड़ी
वारदात से कारोबारी का परिवार दहशत में है। उनकी पत्नी मंजू शर्मा की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया गया है। वहीं, कारोबारी की दोनों पुत्रियों का दहशत की वजह से रो-रोककर बुरा हाल है।
——
घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस
कारोबारी घर लगे सीसीटीवी बदमाशों ने बंद किए, लेकिन दो बदमाशों की तस्वीर फिर भी कैमरे में कैद हो गई। इसके अलावा पुलिस कारोबारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।