Saharanpur News: दो दिन में दें सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना

Saharanpur News: दो दिन में दें सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगर पालिकाएं, नगर पंचायत, सिंचाई, जिला पंचायत एवं जल निगम के अधिकारी जनपद में सडकों को गड्ढामुक्त करने के लिए दो दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस मार्गों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि देवबंद-मंगलौर, बाईपास, सिडकी-झबरेड़ा, चिलकाना मार्ग पर गड्ढा मुक्ति का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के दुर्घटना की आशंका वाले मार्गों को तत्काल सही कराया जाए।उन्होंने कहा कि जिन सड़कों को पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ा गया है उसे यथाशीघ्र ठीक किया जाए। नहर के किनारे स्थित सर्विस रोड की साफ-सफाई करवाते हुए बाढ़ के कारण कटी सड़क को ठीक कराया जाए। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने एवं किए जा रहे कार्यों की जिओ टैग फोटो उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *