नागल। गांगनौली के जंगल में पुलिस व गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी फरार हो गया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के बाजू में भी गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 सब इंस्पेक्टर ओमेंद्र मलिक, गांगनौली पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की एक गन्ने के खेत में दो गोकश गोकशी करने की फिराक में हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली एसआई ओमेंद्र मलिक की बाजू में लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें फरमान उर्फ बिल्ला पुत्र अब्दुल रहीम पांडोली थाना नागल गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया।

Saharanpur News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, दरोगा को भी लगी गोली
घायल बदमाश नागल थाने का हिस्ट्रीशीटर, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। फिलहाल वह गोकशी के मामले में थाना रामपुर मनिहारान से वांछित चल रहा था। बुधवार सुबह एसपी देहात सागर जैन ने थाने पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी ली। पुलिस ने घायल उप निरीक्षक का उपचार नागल सीएचसी, बदमाश का जिला अस्पताल में कराया। सीओ देवबंद जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए 25 हजार के इनामी बदमाश को उपचार कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।