Saharanpur News: सीएम से लगाई सरकारी नलकूप की दशा सुधारने की गुहार

Saharanpur News: सीएम से लगाई सरकारी नलकूप की दशा सुधारने की गुहार

अंबेहटा। खेड़ा अफगान याकूबपुर में सरकारी नलकूप की दयनीय स्थिति से किसानों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। संबंधित किसानों जय सिंह, रामचन्द्र, राजू, राजकुमार, कंवर सिंह,नकली सिंह आदि ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में अवगत कराया कि नकुड़ ब्लाॅक के अंतर्गत पड़ने वाले खेड़ा अफगान याकूबपुर में स्थित सरकारी नलकूप संख्या 121 एनजी पर जाने वाली सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो गई है तथा नलकूप की मोटर भी खराब पड़ी है। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सहारनपुर किसानों की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री से समस्या के समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *