निशानेबाज द्वारा शस्त्र लाइसेंस दिखाने और उसके चैंपियन होने की पुष्टि पर पुलिस ने छोड़ा सरसावा(सहारनपुर)। आबकारी टीम द्वारा शराब की जांच के लिए रोकी गई रोडवेज बस में युवक के पास मिले शस्त्र तथा कारतूसों के जखीरे को देखकर हड़कंप मच गया। आबकारी टीम युवक को लेकर सरसावा थाने पहुंची। जांच में युवक कई निशानेबाजी प्रतियोगिताओं का स्वर्ण पदक विजेता निकला। इसके बाद पुलिस ने निशानेबाज को रवाना कर दिया।
टोल टैक्स प्लाजा के समीप आबकारी विभाग की टीम हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को रोककर शराब तस्करी की जांच कर रही थी। इसी बीच हिमाचल प्रदेश से आ रही एक रोडवेज बस को सामान्य रूप से जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस से चार बंदूक-राइफल तथा 350 से भी अधिक कारतूस मिले। इसे देख आबकारी विभाग की टीम सकते में आ गई तथा युवक को लेकर सरसावा थाने पहुंची।

Saharanpur News: रोडवेज बस से राइफल, बंदूक और सैकड़ों कारतूस मिले
सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने बताया कि युवक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र का निवासी है। उसके पास लाइसेंसी चार शस्त्र और करीब 350 कारतूस मिले हैं। जांच में पुष्टि हुई है कि युवक निशानेबाजी की विभिन्न प्रतियोगिताओं का चैंपियन है। युवक के बताए विभिन्न मोबाइल नंबरों पर बात करने के बाद युवक के निशानेबाज होने की पुष्टि हो गई। इसके उपरांत निशानेबाज युवक को ससम्मान रवाना कर दिया गया।