तेज बुखार, कंपकंपी व जोड़ों में दर्द के लक्षण लक्षणों के डर से पीड़ित करा रहे जांच सहारनपुर। जिले में तेजी के साथ वायरल बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बच्चे भी बुखार के शिकार हो रहे हैं। तेज बुखार, कंपकंपी और जोड़ों में असहनीय दर्द होने पर पीड़ित घबराए हुए हैं। जब जांच करा रहे हैं तो उनकी रिपोर्ट में वायरल बुखार आ रहा है।
इन दिनों मौसम बदल रहा है। हाल ये है कि शहर से लेकर गांव तक वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड फुल हैं। भर्ती होने वालों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा। तेज बुखार और कंपकंपी के लक्षण मलेरिया में दिखते हैं और वायरल बुखार में भी ऐसा दिख रहा है। आमतौर पर ऐसे मामले तीन से चार दिन में ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसका असर सप्ताह भर तक बना रहता है। इसी तरह चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अंशुल गुप्ता ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार चल रहा है। चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। डेंगू, मलेरिया जैसे लक्षण पर रिपोर्ट में वायरल बुखार आ रहा है।केस-एक
हसनपुर चुंगी निवासी प्रमिला को तीन दिन पहले सर्दी के साथ बुखार हुआ। उसके बाद वह एक निजी अस्पताल पहुंची तो चिकित्सक ने मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराई। अगले दिन रिपोर्ट में वायरल बुखार आया। उसके बाद पीड़ित ने राहत ली।
—-
केस-दो
खलासी लाइन निवासी ओमप्रकाश को दो दिन पहले तेज बुखार हुआ। इसके बाद नजदीक के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। पीड़ित की हालत देखकर चिकित्सक ने डेंगू की जांच कराई। रिपोर्ट आने पर पता लगा कि डेंगू नहीं है। वायरल बुखार रिपोर्ट में निकला।
——-
डेंगू का एक और नया मरीज मिला
सहारनपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शुक्रवार को डेंगू का एक और नया मरीज मिला है, जो देवबंद के झबीरण का रहने वाला है। इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को राजकीय मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है। ब्लॉक स्तर की टीम पीड़ित के यहां पहुंची और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 65 हाे गई।