Ghosi Bypoll: मऊ दंगा, रामभक्तों पर गोली चलाई….सपा पर भड़के सीएम योगी, बोले- अब माफिया मांग रहे जान की भीख

Ghosi Bypoll: मऊ दंगा, रामभक्तों पर गोली चलाई….सपा पर भड़के सीएम योगी, बोले- अब माफिया मांग रहे जान की भीख

पांच सितंबर को होने वाले घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। सपा सुप्रीमोअखिलेश यादव के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी पहुंचे। चीनी मिल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। रामभक्तों पर गोली चलने की घटना और मऊ दंगे को याद कर सपा पर गुस्से में लाल भी हुए। छह साल पहले की कानून व्यवस्था का जिक्र कर कहा कि अब यूपी में माफिया जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने लोगों से दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि विकास का क्रम घोसी में नहीं रुके, इसलिए मैं आपके पास आया हूं।

जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उपचुनाव के महत्व को वही समझ पाएगा, जिसने 2005 में मऊ में दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। याद कीजिए 2005 में समाजवादी पार्टी सरकार में थी। तब दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे। उस वक्त न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ बोली, न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी

गुंडे-माफिया यूपी छोड़कर भाग गए

तब मैं गोरखपुर का सांसद था और इन्हीं दंगाइयों को जवाब देने के लिए मैं वहां से चला था। जब हमारी सरकार आई तो गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए। सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी के नाम लिए बगैर कहा कि आज असलहा लहराने वाला माफिया व्हील चेयर पर है। ये सपा के लोग पीडीए की बात करते हैं। विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाई आज पीएम मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस रणनीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सबका विकास के नारे के साथ चल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के मसीहा

हम लोग सभी के विकास की बात करते हैं। पिछले छह वर्ष में 55 लाख गरीबों को घर दिया है। अनिसूचित जाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक को घर मिला। गरीबों के घर में एक-एक शौचालय बनवाया गया। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो क्या किया? यूपी में चार बार सपा की सरकार रही तो उन्होंने क्या किया।  पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के मसीहा हैं। सीएम योगी ने कहा कि  सपा सरकार चीनी मिलों को बंद करती थी। हमारी सरकार चीनी मिलों को शुरू कर रही है।

जमीन पर अवैध कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार

कानून व्यवस्था की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आज किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता। अगर अवैध कब्जा कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब कानून व्यवस्था का राज है। आज बहन बेटियों की इज्जत के साथ कोई खिलवाड़ नही कर सकता कोई भी कानून के ऊपर नहीं जा सकता है।  सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय कांग्रेस ने इटली तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंग्लैंड की टिकट कटा ली थी

सपा की सरकार में केवल एक परिवार का विकास हुआ

सीएम योगी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव के स्मारक को हमने बनाया। हमने प्रभु श्रीराम और निषाद राज की मित्रता के प्रतीक की बड़ी प्रतिमा को बनाया। कांशीराम के नाम पर बने विश्वविधालय का नाम सपा ने बदल दिया था। सपा केवल महापुरुषों का अपमान करती है और हमारी पार्टी केवल सम्मान। जातिवाद की बात करने वाली सपा जब विकास की बात आती है तो कुछ न कुछ बोलती है। सपा की सरकार में एक परिवार का विकास हुआ था। इतना ही नहीं अपने कार्यकाल में न तो युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर सके न ही गरीबों को उनके हक। यहीं नहीं प्रदेश के व्यापारियों के सामने संकट पैदा करने का काम सपा ने किया।

सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो…

संबोधन के अंत में सीएम योगी ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो वह भूला नहीं होता। दारा सिंह चौहान अपनी पार्टी में वापस आ गए है। घोसी में विकास गाथा लिखने के लिए हमें सोचने का समय है, जब दुनिया आगे बढ़ रही है तो हम पीछे क्यों रहे, हमें सोचने की जरूरत है, इसीलिए मैं आपके बीच आया हूं। आप लोग दारा सिंह चौहान को विजयी बनाकर विकास को एक नया आयाम दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *