Saharanpur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 76 शिकायत, मात्र चार का समाधान

Saharanpur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 76 शिकायत, मात्र चार का समाधान

बेहट/रामपुर मनिहारान/नकुड़। बेहट के सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके समक्ष कुल 76 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। रामपुर मनिहारान में एसडीएम और नकुड़ में एडीएम (एफ) ने शिकायतें सुन अधीनस्थों को समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए।निवार को बेहट तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. दिनेशचंद्र व एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के समक्ष गांव बादशाहपुर के मतलूब ने शिकायत की कि उनके गांव में 3500 बीघा ग्राम समाज की भूमि है, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है। गांव फतेहपुर भादो स्थित तुलसी आदर्श जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक ने स्कूल के सामने से शराब के ठेके को हटाने की मांग की। गांव ताजपुरा के मोहम्मद इनाम, इरफान, इरशाद, शमशाद आदि ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव में सफाई व्यवस्था सुचारू न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। गांव मंझाड़ी के राजीव, चरण व विजय ने गांव के ही कुछ लोगों पर उनके खेत का रास्ता बंद करने का आरोप लगाया। सीडीओ विजय कुमार, एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार मोनिका चौहान, सीओ रुचि गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक डॉ़ दीपांकर शर्मा आदि रहे।

रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम संगीता राघव के समक्ष 21 शिकायतें आई। इनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण किया गया। तहसीलदार नितिन राजपूत, नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि रहे।
नकुड़ में एडीएम (एफ) रजनीश कुमार मिश्र के समक्ष 34 शिकायत आईं। इनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम एफ रजनीश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस मे आने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक तरीके से लेने व समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ रहे।

——————-
कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया
फोटो समाचार
बेहट। संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था देखी और छात्राओं को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखी। डीएम ने बच्चों से सवाल भी पूछे और उन्हें बिस्किट एवं फ्रूटी बांटी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसडीएम दीपक कुमार, बीएसए डॉ. विनीता, बीओ निशा रानी के अलावा निधि, अल्का, गुड्डन देवी, अंजलि, सुहेल खान आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *