Saharanpur News: बुखार ने तोड़ी कमर, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, गैलरी में इलाज

Saharanpur News: बुखार ने तोड़ी कमर, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, गैलरी में इलाज

सहारनपुर। शहर से गांव तक लोग बुखार से तप रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं हैं। हाल यह है कि सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल के वार्ड हाउसफुल हो गए। एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा। बेड नहीं मिलने पर मरीज सिफारिश लगा रहे हैं। वहीं, सीएमओ ने कहा कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।पिछले करीब डेढ़ महीने से जिले में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू का प्रकोप जारी है। सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ है। अस्पतालों में ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ी है। एसबीडी जिला अस्पताल 320 बेड का है, जो मरीजों की संख्या के आगे कम पड़ गए। इमरजेंसी वार्ड, संक्रामक रोग विभाग, न्यू मेडिकल वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं। हालात यह है कि एक बेड पर दो से तीन मरीजों को लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा है। इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड के बाहर गैलरी में स्ट्रेचर पर भी मरीज को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है।

फतेहपुर सीएचसी में बुखार के 11 मरीज भर्ती
छुटमलपुर क्षेत्र की फतेहपुर सीएचसी रविवार को बुखार के 11 नए मरीज भर्ती हुए। सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि औसतन सीएचसी पर तीन से 300 से 350 रोगी प्रतिदिन आते हैं। इनमें 50-60 मरीज बुखार के आ रहे हैं। अभी यहां किसी को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।
देवबंद में भी पैर पसार रहा बुखार
देवबंद क्षेत्र में बुखार पैर पसार रहा है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि वायरल बुखार के ज्यादा मरीज हैं। सीएचसी में रोजाना 10 से 15 बुखार पीड़ित उपचार के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में घर-घर जाकर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। अस्पताल बुखार समेत अन्य रोगों की दवाइयां प्राप्त मात्रा में हैं।

– डेंगू के दो और नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 63
सहारनपुर। वायरल के साथ डेंगू भी लोगों को चपेट में ले रहा है। इस सीजन की बात करें तो अब तक 63 लोग डेंगू की गिरफ्त में आ चुके हैं। खास बात यह है कि शहर के मुकाबले गांवों में डेंगू का अधिक प्रकोप है। शहर में 25 तो गांवों में 38 डेंगू के मरीज मिल गए हैं। अब तक डेंगू से जिले में किसी की मौत नहीं हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि रविवार को डेंगू के दो और नए मरीज मिले हैं, जो शहर और सरसावा क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी इस समय चार डेंगू पीड़ित भर्ती हैं।डेंगू के लक्षण
– तेज बुखार आना

– सिर में तेज दर्द होना
– आंखों के पीछे दर्द होना
– अधिक थकान महसूस करना

– मांसपेशियों में दर्द होना

—डेंगू से बचाव

आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।

– एक सप्ताह से अधिक एक जगह साफ एकत्र न होने दें।

– पानी की टंकी को ढककर रखें।
– डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक को दिखाएं।

– पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

– बिना चिकित्सक के दवाएं न लें।

– मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– डरें नहीं डटकर करें मुकाबला : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में वायरल बुखार तेजी के साथ लोगों को चपेट में ले रहा है। कुछ जगहों पर डेंगू के केस भी मिल रहे हैं। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव रही है। वायरल बुखार का प्रकोप अक्तूबर तक जारी रहेगा। ऐसे में डरने की नहीं बल्कि डटकर मुकाबले की जरूरत है। क्योंकि मौसम में अभी बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *