पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में पूर्व विधायक इमरान मसूद को कद्दावर नेता माना जाता है। हाल ही में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के बाद इमरान मसूद चार दलों में हिलोरे मार रहे हैं। राहुल गांधी की तारीफ करना और उनसे नजदीकियों के बाद चर्चा हुई थी कि वह दोबारा से कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
फिलहाल उनके कांग्रेस में जाने पर विराम लगता दिखाई दे रहा है, क्योंकि रविवार राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के बेहद करीबी एक पूर्व विधायक और एक पदाधिकारी ने इमरान के साथ घंटों तक जो वार्ता की है जो सियासी समीकरण बदल सकते हैं।