भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान दौरे से वापस लौट आए हैं। दोनों अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये वापस आए। वापसी पर बिन्नी और राजीव ने कहा कि यह दो दिवसीय दौरा पूरी तरह से क्रिकेट के नजरिए से था। इसमें राजनीतिक कुछ भी नहीं था। एशिया कप और द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल करने को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला सोमवार (चार सितंबर) को वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान पहुंचे थे।
