बागपत जनपद की बड़ौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उपचुनाव सुबह शुरू हो गया। कुल दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनपर सुबह से ही मतदाता वोटिंग के लिए कतार में लग गए।
दरअसल, बड़ौत ब्लाॅक के अंतर्गत आने वाले बड़ौली ग्राम पंचायत में ह्र्दयगति रुकने से ग्राम प्रधान राजेंद्र की अप्रैल माह में मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रधान का पद रिक्त चला आ रहा था। अब यहां पर राज्य आयोग के निर्देशों पर रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बुधवार को मतदान प्रक्रिया कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुई। कुल 13 पोलिंग पार्टियां चुनाव करा रही है। 13 बूथ बनाये गयर हैं जिनमे से 10 बूथ बीआरसी बडौली पर तथा 3 बूथ हरिजन चौपाल में बनाए गए हैं।
कहने को तो चुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य तीन प्रत्याशियों में ही चुनावी टक्कर है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ सविरत्न गौतम मौके पर मौजूद है और मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए हैं।