आज चुनी जाएगी गांव की सरकार: रिक्त प्रधान पदों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, देखें कहां कैसा हाल

आज चुनी जाएगी गांव की सरकार: रिक्त प्रधान पदों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, देखें कहां कैसा हाल

बागपत जनपद की बड़ौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उपचुनाव सुबह शुरू हो गया। कुल दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनपर सुबह से ही मतदाता वोटिंग के लिए कतार में लग गए।

दरअसल, बड़ौत ब्लाॅक के अंतर्गत आने वाले बड़ौली ग्राम पंचायत में ह्र्दयगति रुकने से ग्राम प्रधान राजेंद्र की अप्रैल माह में मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रधान का पद रिक्त चला आ रहा था। अब यहां पर राज्य आयोग के निर्देशों पर रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बुधवार को मतदान प्रक्रिया कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुई। कुल 13 पोलिंग पार्टियां चुनाव करा रही है। 13 बूथ बनाये गयर हैं जिनमे से 10 बूथ बीआरसी बडौली पर तथा 3 बूथ हरिजन चौपाल में बनाए गए हैं।

कहने को तो चुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य तीन प्रत्याशियों में ही चुनावी टक्कर है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ सविरत्न गौतम मौके पर मौजूद है और मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए हैं।

सहारनपुर में दो प्रधानों व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हो रहा मतदान
सहारनपुर के गंगोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत दो प्रधानों व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हो रहे मतदान में ग्रामीण बढचढकर भाग ले रहे हैं। ग्राम केंडल ग्राम पंचायत की अनारक्षित सीट पर संतोष पत्नी ऋषिपाल, अनुराग पुत्र ऋषिपाल, राजेन्द्र कुमार पुत्र कंवरपाल व नरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल मैदान में है। यहां 11 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

घाटमपुर के महिला प्रधान पद के लिए नरगिस बेगम, बबली, नाजिया, रुबी चौधरी, सईदा, इमराना व अकबरी चुनाव मैदान में है। यहां अब तक करीब 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कुंडाकलां क्षेत्र पंचायत की एक सीट पर दो प्रत्याशी नूरहसन व शौकीन चुनाव मैदान में है। यहां अभी तक करीब 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मेरठ के लोहिया नगर के गांव हाजीपुर में प्रधान पद के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो गया। एक ही परिसर में बने दो बूथ पर सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 2 घंटे में करीब 19% मतदान हुआ, जिसमें 1536 मत में से 290 मत डाले गए। मतदान सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *