अतीक अहमद गैंग का गुर्गा गैंगस्टर मुजीब अहमद बुधवार को फर्जी तलबी आदेश पर गैंगस्टर कोर्ट पहुंच गया। यह मामला पुलिस को तब पता चला जब गैंगस्टर कोर्ट के जज ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर को इसकी सूचना दी।पुलिस मुजीब अहमद को शहर कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक पुलिस पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि फर्जी तलबी के नाम पर सीतापुर जेल से कैदियों को लाने का काम किया जा रहा था।जानकारी के मुताबिक, शहर का टाप टेन भूमाफिया मुजीब अहमद बिना जज के आदेश के फर्जी तलबी पर कोर्ट की हवालात लाया गया। यहां यह गुर्गों से मुलाकात कर रहा था तभी कोर्ट के पैरोकार को शक होने पर मामले का राजफाश हुआ। मामले में पूछताछ जारी है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि इस सिंडीकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा और ऐसी कारवाई होगी जो नजीर बनेगी।
पुलिस को चकमा देकर किया था सरेंडर, 16 सितंबर को थी अगली पेशी
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 9, गैंगस्टर एक्ट अनुराग कुरील ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक सीतापुर को तत्काल एक पत्र जारी किया है। इसमें लिखा है कि मुजीब अहमद का वाद विचारण के स्तर पर लंबित है। 5 सितंबर को पत्रावली आरोप हेतु नियत थी। अधिवक्ता गण के कार्य से विरत रहने के कारण पत्रावली प्रस्तुति की तिथि 16 सितंबर को नियत की गई किंतु किसी ने 6 सितंबर को ही तलबी आदेश पर मुजीब का नाम लाल कलम से लिखकर बढ़ा दिया। जबकि आज उसका केस विचारण के लिए नहीं लगा था।उन्होंने एसपी को लिखा है कि यह प्रकरण अति गंभीर है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कर 16 सितंबर को पत्रावली कोर्ट में प्रस्तुत करें। पूर्व में मुजीब अहमद ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया था। उस समय भी सीतापुर पुलिस को सरेंडर की भनक तक नहीं लगी थी।