UP: सहारनपुर में बुखार का कहर, महिला समेत दो की मौत, कई गांवों में फैला संक्रमण, हर तरफ दहशत में लोग

UP: सहारनपुर में बुखार का कहर, महिला समेत दो की मौत, कई गांवों में फैला संक्रमण, हर तरफ दहशत में लोग

सहारनपुर जिले में बुखार अब जानलेवा होता जा रहा है। बुखार से तीतरों के गांव महंगी में महिला समेत दो की मौत हो गई है, जबकि छुटमलपुर, देवबंद, बड़गांव और गंगोह क्षेत्रों के गांवों में सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। वहीं, डेंगू के अब तक 77 मामले सामने आ चुके हैं।जिले में तेज बुखार बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मुसीबत बन गया है। बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ गए। तीतरों के गांव महंगी निवासी समेरू (78 वर्ष) पुत्र कलिया को करीब चार दिनों से लगातार बुखार आ रहा था। परिजनों ने मेडिकल स्टोर से ही उपचार दिलाया। आराम नहीं होने पर गंगोह में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तेज बुखार से राहत नहीं मिल पाने पर हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

वहीं इसी गांव निवासी पूजा (32 वर्ष) पत्नी विश्वास शर्मा को भी करीब एक सप्ताह से बुखार ने अपनी चपेट में ले रखा था। परिजनों के मुताबिक, उसे मुजफ्फरनगर भर्ती कराया था। जहां पर चिकित्सकों ने तीन दिनों तक आईसीयू में रखने के बाद हालत बिगड़ने पर मंगलवार को हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। बुधवार की देर शाम महिला को बुखार की अधिकता के चलते मौत हो गई। तीतरों क्षेत्र के गांवों में प्रवेश देवी, संदीप कोरी, रविन्द्र कुमार, प्रिंस कुमार, अंकुर सैनी, पूजा सैनी, रीना, अंकुश कुमार, जिया, शुभम कुमार, रंजीता, विमला देवी, तरसपाल सिंह, अदनान, हाफिज जाहिद, रानी, मुदास्सिर, फरमीना, राजू, मोहब्बत अली, जुल्फिकार, तौहिद आदि की प्लेलेट्स 50 हजार से भी बेहद कम पाई गई है।

इन गांवों में बुखार का अधिक प्रकोप

तीतरों के गांव धानवा, खड़लाना, डुभर किशनपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, बाल्लू, ठोल्ला फतेहपुर, बरसी, छुटमलपुर सहित गांव कमालपुर, दतौली मुगल, बेहड़ा कला, बेहड़ा खुर्द, रवासोली, टोली, समसपुर, सतपुरा, जहानपुर, अब्दुल्लापुर, बड़गांव क्षेत्र के सिरसली, दल्हेड़ी, जडौदा पांडा, अंबहेटा मोहन, किशनपुरा, मोरा, शेरपुर, गंगोह क्षेत्र के कुंडाकला, कुंडा खुर्द, गौसगढ़, सिकंदरपुर, उमरपुर, बेगी, शाहपुर, दौलतपुर, मानपुर, नाईमाजरा, मुबारिकपुर, सांगाठेड़ा, बुढ़नपुर, बीराखेड़ी, बंदाहेड़ी, बाढ़ीमाजरा, सुखेड़ी और देवबंद के अंबोली, गंगदासपुर जट्ट में बुखार का अधिक प्रकोप है।

डेंगू के चार और नए मरीज मिले

जिले में बुखार के साथ-साथ डेंगू का डंक भी तेज होता जा रहा है। बृहस्पतिवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं, जो सरसावा, भावपुर और हाकम शाह के रहने वाले हैं। इसके बाद अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है, जबकि कई डेंगू मरीजों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी इलाज चल रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के पैतृक गांव में बुखार से सैकड़ों लोग बीमार
जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम वर्मा के पैतृक गांव अंबोली में पिछले पांच दिन से बुखार का प्रकोप चरम पर है। गांव की आबादी करीब चार हजार है। पूर्व प्रधान जयपाल उर्फ काला सिंह का पूरा परिवार बुखार की चपेट में है। इनके अलावा महताब, विपिन चौधरी, सानिध्य, प्रदूमन, रजत, हुसैन, वंश, नीटू, नरेश व दीपक समेत सैकड़ों लोग अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।तीतरों के गांव महंगी में बुखार से मौत की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वह गांव में टीम भेजकर जांच कराएंगे। इसके साथ ही बुखार पीड़ितों को दवाई दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार पीड़ित गांवों में जाकर शिविर लगा रही है। इसके साथ ही एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जाएगा। – डॉ. संजीव मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *