सहारनपुर जनपद के कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र में कार में घूम रहे तीन दोस्तों को भीड़ ने अपहरणकर्ता समझ लिया। बताया कि एक दोस्त नाराज होकर कार से उतरकर जाने लगा तो उसके दोनों साथी खींचकर गाड़ी में बैठाने लगे। इस दौरान लोगों ने अपहरण की आशंका के चलते घेराव कर लिया। तभी, इनमें से एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी, जो एक व्यक्ति के बाजू में लगी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। घायल को उपचार दिलाया गया। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला राजौरी गार्डन निवासी रोबिन, थाना सरसावा के गांव कलरी निवासी अक्षय और सरसावा निवासी अर्जुन दोस्त हैं। रविवार की रात तीनों ऑल्टो कार से नकुड़ से रामपुर मनिहारान जा रहे थे। गाड़ी रोबिन चला रहा था और अक्षय उसके बराबर वाली सीट पर बैठा था, जबकि अर्जुन पिछली सीट पर बैठा था। तीनों जब इस्लामनगर पहुंचे तो अक्षय और अर्जुन के बीच कहासुनी हो गई।

Saharanpur: बदमाश समझ तीन दोस्तों को घेरा, गोली चलाने पर भीड़ ने एक को दबोचा, जमकर की धुनाई
इसके बाद अर्जुन कार से उतर गया और जाने लगा। तभी रोबिन और अक्षय ने उसे कार में बैठाने की कोशिश करते हुए धक्का दिया। मौके पर एकत्र भीड़ ने सोचा कि रोबिन और अक्षय अर्जुन का अपहरण कर रहे हैं। लोगों ने रोबिन और अक्षय का घेराव किया तो रोबिन ने तमंचे से भीड़ पर गोली चला दी। कोहनी में गोली लगने से इस्लामनगर निवासी अनवार घायल हो गया। लोगों ने पकड़कर रोबिन की पिटाई कर दी, जबकि अक्षय फरार हो गयाकोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोबिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया और कार भी कब्जे में ली। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रोबिन और अक्षय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अक्षय की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।