जिला परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए आय व्यय व समस्या समाधान पर हुई चर्चा

जिला परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए आय व्यय व समस्या समाधान पर हुई चर्चा

सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद सभागार में चेयरमेन किरण देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आय व्यय पर चर्चा के अलावे विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में 17 करोड 45 लाख 47 हजार पांच सौ रूपये विभिन्न मदों से कुल आय दिखाया गया।

जबकि 17 करोड एक लाख 15 हजार 524 रूपये विभिन्न मदों में व्यय की जानकारी दी गयी।कुल 44 लाख 31 हजार 976 रूपये के बचत की जानकारी दी गयी।प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल ने गत बैठक की संपुष्टि का प्रस्ताव अनुपालन के साथ सदन में प्रस्तुत किया। समीक्षा के बाद बैठक की कार्यवाही को उपस्थित सदस्यो द्वारा संपुष्ट किया गया। जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने जिला पार्षद मधुलता कुमारी एवं रोजी खान द्वारा मनरेगा योजना के क्रियान्वयन जिला परिषद द्वारा किये जाने के संबंध में कहा कि अन्य जिलों की तरह इस जिले में भी जिला परिषद द्वारा मनरेगा का कार्य किया जाय। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मनरेगा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की शक्ति उप विकास आयुक्त को दी गयी है। वर्तमान में वे प्रभार में हैंं।प्रशासनिक स्वीकृति की शक्ति प्राप्त होने के बाद मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर निर्णय लिया जाएगा।वही जिप अध्यक्ष किरण देवी ने षष्टम वित्त आयोग योजना पर विचार रखते कहा कि इस मद से प्राप्त राशि से जिला परिषद सदस्यों द्वारा समर्पित योजनाओं की सूची के आधार पर तैयार समर्पित सूची को पारित करने के लिए सदन में प्रस्तुत किया।सभी सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद ध्वनिमत से इस सूची को पारित किया।मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नवनिर्मित जिला परिषद सभा भवन के आधुनिकीकरण की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।जिस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। वही जिला परिषद द्वारा आवंटित दुकान मालिक के मृत्यु के बाद उनके बारिस को हक देते हुये अग्रेतर कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया। इस पर सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया। उपाध्यक्ष ने जिला परिषद प्रेस भवन जर्जर होने के कारण प्रेस के सामानों की नीलामी कमेटी के माध्यम से करने एवं उस स्थल पर मार्केट कंपलेक्स निर्माण करने का प्रस्ताव दिया।चर्चा के बाद प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक में अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी।वही बैठक में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *