सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। खासकर महिलाएं अधिक पहुंच रही है। जिसके चलते एक दिन में 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड हो रहे।मौसम बदल रहा है तो बीमारियों ने भी लोगों को घेर लिया। पेट दर्द की समस्या भी बढ़ गई है। इन दिनों मेडिकल कॉलेज को ओपीडी 1500 से दो हजार तक पहुंच गई। डॉक्टरों को दिखाने के लिए मरीजों की कतार लग रही है। आलम यह है कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आ रहे है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अल्ट्रासाउंड कराने में काफी समय लग रहा। जिससे उन्हें घंटों बैठकर इंतजार कर रहे हैं।
