सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
शहर के कारू खिरहर हॉल्ट स्थापना दिवस पर गुरुवार को भगैत महासभा के द्वारा भगैत अष्टयाम संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव नारायण यादव उर्फ नुनू यादव एवं भगैत महासभा के संयोजक अशोक मानव ने बताया कि भगैत महासभा के आंदोलन द्वारा कारू खिरहर हाल्ट की स्थापना की मांग की गई। जिसे सांसद दिनेश चंद्र यादव के अथक प्रयास से रेल मंत्रालय के द्वारा इस हाल्ट की स्वीकृति दी गई।
वही तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस हाल्ट का शुभारंभ 12 जनवरी 2004 ईस्वी में किया गया। उन्होंने बताया कि तब से अब तक हर वर्ष 12 जनवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत भगैत,अष्टजाम संकीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। वही भगैत मूल गायन विकास कुमार पंजियार एवं फनी लाल कुमार के द्वारा गायन किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अरुण निराला ने बताया कि कारू खिरहर हॉल्ट स्थापना के बाद यहां एक मंदिर भी बनाया गया है। जिसमें भोला दास मंदिर पुजारी के रूप में नियमित पूजा अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर छोटे लाल भगत,लाल कुमार यादव,रामविलास यादव, विद्यानंद यादव, प्रोफ़ेसर हरि नारायण यादव, प्रोफ़ेसर भानु यादव, भावेश कुमार, श्याम सुंदर यादव,प्रियव्रत यादव,उप मेयर प्रत्याशी रंजीत दास एवं बबलू कुमार यादव ने भी सराहनीय योगदान दिया।