सहारनपुर। महानगर के सभी अस्पतालों एवं निजी दफ्तरों के बाहर लगे सीसीटीवी को आईसीसीसी (इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से जोड़ा जाएगा। इसका मकसद अस्पतालों के बाहर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर नजर रखना है। सेफ सिटी बनाने की दिशा में यह भी बेहतर कदम होगा। इस संबंध में महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बुधवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन व आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डॉ. सुभाष सहगल, डॉ. रजनीश दहूजा, डॉ. पंकज खन्ना, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. अवनीश सिंघल, डॉ. समित जैन, सीए संजय मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
