बुखार से हुई मौतों के बाद पीड़ित परिजनों से मिले राज्यमंत्री, दिलाया आश्वासन देवबंद/तलहेड़ी बुजुर्ग। प्रदेश सरकार के लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बुधवार को गंगदासपुर जट्ट में जाकर बुखार पीड़ितों का हालचाल जाना। साथ ही तीन लोगों की बुखार से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिलाया। बता दें कि गंगदासपुर जट्ट गांव में बुखार का प्रकोप चरम पर है। इस गांव में पिछले 10 दिन के भीतर विरेंद्र सिंह, सुदेशना व सोमवीर की बुखार से मौत हो चुकी है। वहीं 100 से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें से कई पीड़ितों का सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ व देहरादून के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बुधवार को लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने गांव में जाकर बुखार पीड़ितों का हालचाल जानने के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को गांव में सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने को निर्देशित किया। इस मौके पर नेत्रपाल शर्मा, नवीन कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र गिल, सोनू कुमार, राहुल वीरपुर, प्रणव चौधरी, मोनू कुमार व ग्राम प्रधान तरुण चौधरी आदि रहे।
