रेलवे अफसर रिश्वतखारी कांड: डिपो में नौकरी काजल की कोठरी… साहब इतना माल खाए, दाग तो लगेगा ही, चर्चे जोशी के

रेलवे अफसर रिश्वतखारी कांड: डिपो में नौकरी काजल की कोठरी… साहब इतना माल खाए, दाग तो लगेगा ही, चर्चे जोशी के

रेलवे में भंडार डिपो और इंजीनियरिंग विभाग तो काजल की कोठरी है। यहां से बेदाग बचकर निकलना आसान नहीं है…अब इतना माल खाएं हैं, अब दाग तो लगेगा ही..। यह कहकर रेलकर्मी ठहाके मारकर हंसने लगे। फिर बोले, विभाग तो कबाड़ का है, पर कबाड़ तो सोने उगल रहा था।लगता है साहब सारी मलाई अकेले चट कर गए..। रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए प्रमुख मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में ही तैनात कर्मचारी बुधवार को लंच के समय कैंटीन में खाने से ज्यादा रिश्वत कांड पर चर्चाओं में मशगूल थे।बुधवार को दोपहर के एक बजे थे। प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी के दफ्तर में सन्नाटा पसरा था। यहां रोजाना अच्छी खासी भीड़ रहती है। अंदर जाने पर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के कमरे में ताला लगा मिला। वहां एक कर्मचारी टहल रहा था। थोड़ी ही देर में एक और कर्मचारी आ गया।

दबी जुबान में पूछा- साहब कहां हैं अब। पहले वाले ने जवाब दिया, साहब तो गए सीबीआई के साथ। फिर दोनों कर्मचारी शांत हो गए। वहीं, दोपहर ढाई बजे उप मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय के सामने हलचल दिखी। यहां सरकारी गाड़ियां बाहर भी खड़ी थीं। एक कार चालक ने बताया कि कुछ साहब लोग आए थे, अब गए।

इसके इतर कौवाबाग में केसी जोशी के बंगला नंबर 23 पर मेन गेट में अंदर से ताला लगा था। परिसर में न तो कोई गाड़ी थी और न ही कर्मचारी। सन्नाटा पसरा था। कर्मचारी संगठनों के दफ्तर में तो सिर्फ सीबीआई के छापा की ही चर्चा थी।

कोई कह रहा था कि नहीं जानते हैं, अप्रैल में जो डिप्टी साहब नपे हैं, उनके ही आदमी थे शिकायत करने वाले। यह कनेक्शन वहां से ही लग रहा है। फिर एक कर्मचारी नेता ने कहा कि देखिए, सौ की सीधी बात, जे गुड़ खाई ओकर कान छेदाई। यह सुनकर सभी हंसने लगे।

छाई है अफसरों में खामोशी
सीबीआई का छापा और रंगेहाथ रिश्वत लेते एक अफसर की गिरफ्तारी के बाद सभी आला अफसर डरे-सहमे हैं। अफसरों में खामोशी छाई है। भूल से भी अगर किसी ने चर्चा छेड़ दी तो ऐसा जाया कर रहे हैं कि जैसे सामान्य सी घटना है। एक कर्मचारी ने बताया कि उनके साहब तो कई जगह फोन लगाकर अपडेट ही ले रहे हैं। अगर कोई सामने आकर पूछ रहा है तो बोल रहे हैं-हमें तो कुछ पता ही नहीं है।
कई और अफसरों के नाम आने की चर्चा
प्रमुख मुख्य कारखाना प्रबंधक केसी जोशी की गिरफ्तारी के बाद तीन-चार और अफसरों के नाम चर्चा में हैं, जिनकी इस मामले में संलिप्तता मानी जा रही है। इसमें दो ऐसे अफसर हैं, जो केसी जोशी के खास माने जाते हैं। हालांकि, सीबीआई की तरफ से किसी और नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये अफसर भी रडार पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *