यूपी: हाजी इकबाल की संपत्तियों की होगी जांच, डीएम ने लिखा पत्र, जनसुनवाई के दौरान मिली था बड़ा ये अपडेट

यूपी: हाजी इकबाल की संपत्तियों की होगी जांच, डीएम ने लिखा पत्र, जनसुनवाई के दौरान मिली था बड़ा ये अपडेट

सहारनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को जन सुनवाई के दौरान शिकायत मिली कि एक लाख के इनामी इकबाल उर्फ बाला की संभावित बेनामी संपत्तियों का कुछ व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से क्रय-विक्रय किया जा रहा है। साथ ही परिजनों के नाम पर भी बैनामे कराए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन करती है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि इस प्रकरण की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में करवाई जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन कर भूमि अर्जित करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों जांच आख्या देने के निर्देश दिए।बता दें, कि हाल ही में एक तत्कालीन एसओ पर भी आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों की जमीन सस्ते दामों में खरीदी है, जिसमें हाजी इकबाल की जमीन भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *