Saharanpur News: बैटरी फैक्टरी के अंदर आपरेटर की हत्या, चारपाई पर मिला शव

Saharanpur News: बैटरी फैक्टरी के अंदर आपरेटर की हत्या, चारपाई पर मिला शव

थोड़ी दूर सो रहा था फैक्टरी मालिक, नहीं चला पता सिर पर किया गया किसी ठोस वस्तु से वार गागलहेड़ी। बैटरी फैक्टरी में काम करने वाले आपरेटर की बृहस्पतिवार देर रात सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। सुबह के समय जब फैक्टरी मालिक उसे जगाने के लिए पहुंचा, तो हत्या का पता चला। सूचना पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीओ सदर अभितेष सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

थाना क्षेत्र के गांव कोलकी कला में प्रमोद वालिया की गांव के बाहर बैटरी की फैक्टरी है। इसमें पिलखनी गांव निवासी साजिद 35 पुत्र शौकत आपरेटर का कार्य करता था। वह रात दिन फैक्टरी के अंदर ही रहता था। बृहस्पतिवार रात भी साजिद फैक्टरी में ही सो रहा था। उससे कुछ दूरी पर फैक्टरी मालिक प्रमोद वालिया भी सोया था। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे प्रमोद वालिया जब साजिद को जगाने के लिए पहुंचा और आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रमोद ने चारपाई पर पडे़ साजिद के ऊपर से चादर हटाई तो देखा कि वह मर चुका था। उसके चेहरे और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था।

प्रमोद ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर और अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की बहन वारिशा निवासी पटनी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय किसी बाहरी व्यक्ति ने घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। सीओ सदर अभितेष सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

पिता की हत्या से तीनों बच्चें हुए अनाथ
सरसावा। मृतक साजिद के ताऊ के बेटे मेहरबान ने बताया कि साजिद दो भाईयों में छोटा था। एक भाई अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता है। जबकि साजिद की पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी से उसका कुछ समय पहले ही तलाक हुआ है। पहली पत्नी से साजिद को पांच साल एक बेटा और सात साल की एक बेटी तथा दूसरी पत्नी से दो साल एक बेटा है। तीनों बच्चें उसकी बहन वारिशा के पास चिलकाना क्षेत्र के गांव पटनी में रहते हैं। जहां उसकी बहन ही बच्चों की देखभाल करती है। बच्चों के सिर से पहले मां का साया उठा अब पिता की हत्या हो गई। तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *